A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारी बारिश की वजह से बिहार में हादसे, दीवारें और पेड़ गिरने से 10 लोगों की मौत, एक जख्मी

भारी बारिश की वजह से बिहार में हादसे, दीवारें और पेड़ गिरने से 10 लोगों की मौत, एक जख्मी

बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर दीवार ढहने और पेड़ गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

<p>Residents of Rajendra Nagar area relocate to a safer...- India TV Hindi Residents of Rajendra Nagar area relocate to a safer place with their belongings as their houses gets flooded following heavy monsoon rainfall, in Patna

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर दीवार ढहने और पेड़ गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया। भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर की चारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना अंतर्गत खंजरपुर इलाके में एक मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी। प्रणव ने बताया कि मरने वालों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए और जख्मी को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।

rainfall status

वहीं, बिहार के खगौल में बारिश की वजह से एक पेड़ ऑटो पर गिर गया। जिसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई। इस तरह से बिहार में बारिश की वजह से हुई घटनाओं की वजह से सिर्फ रविवार को ही 10 लोगों की मौत हो गई।

(इनपुट- भाषा)

Latest India News