A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

बता दें कि सुरक्षाबलों ने इससे पहले सोमवार को भी खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए इन आतंकियों की पहचान नईम और आशिक के तौर पर हुई जो लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए थे।

Kashmir_Encounter- India TV Hindi Kashmir_Encounter

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर जिले के एक गांव में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की भी ख़बर है। गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने रेबन गांव को चारो ओर से घेर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया, "खुद को चारों ओर से घिरा देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।" ये भी पढ़ें: जेल में बंद बाबा नकली, हनीप्रीत के साथ राम रहीम भागा विदेश? जांच में जुटी पुलिस

प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। क्षेत्र में किसी भी तरह के दुष्प्रचार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। खबरों के मुताबिक कुछ और आतंकियों के छिपे होने की ख़बर हैं। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां दो विदेशी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई को देखते हुए सोपोर शहर के सारे शैक्षणिक संस्थान बंद करा दिए गए हैं। इसके साथ ही इलाके इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

बता दें कि सुरक्षाबलों ने इससे पहले सोमवार को भी खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए इन आतंकियों की पहचान नईम और आशिक के तौर पर हुई जो लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए थे।

Latest India News