A
Hindi News भारत राष्ट्रीय J&K: पंपोर में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 8 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

J&K: पंपोर में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 8 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

पंपोर: जम्मू-कश्मीर के पंपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया। हमले में 8 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं

pampore- India TV Hindi pampore

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलगाववादी छापामारों ने शनिवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के आठ जवान शहीद हो गए और 22 अन्य घायल हो गए हैं। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर शहर के पास नांब्लाबल में सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यह काफिला श्रीनगर जा रहा था।" उन्होंने कहा, "सीआरपीएफ के जवानों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए हैं।" अधिकारी ने कहा कि हमले में घायल हुए सीआरपीएफ के जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां आठ ने दम तोड़ दिया।

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक नलिन प्रभात ने यहां कहा कि आतंकवादियों के शवों से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पाकिस्तानी हैं, निश्चित रूप से लश्कर के हैं और इस बात की पूरी आशंका है कि वे फिदायीन थे। उन्होंने कहा कि फायरिंग अभ्यास के बाद बस लौट रही थी और दो आतंकवादियों ने इस पर हमला किया। दोनों एक कार से नीचे उतरे और बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। वे लोग बस के अंदर घुस पाते, इसके पहले ही सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने उन्हें मार गिराया।

घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने पांच को मृत लाया घोषित कर दिया जबकि 21 घायलों में से चार की स्थिति नाजुक बतायी गई है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद बस की पिछली सीटों पर तीन और जवानों के शव मिले जिससे शहीद जवानों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी।

Latest India News