A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर टेस्ट रन शुरू, मौजपुर से आईपी एक्सटेंशन तक दौड़ी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर टेस्ट रन शुरू, मौजपुर से आईपी एक्सटेंशन तक दौड़ी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को आगामी 59 किमी लंबी पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) के मौजपुर-आईपी एक्सटेंशन खंड पर मेट्रो को परीक्षण के तौर पर चलाया।

delhi metro- India TV Hindi delhi metro

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को आगामी 59 किमी लंबी पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) के मौजपुर-आईपी एक्सटेंशन खंड पर मेट्रो को परीक्षण के तौर पर चलाया। इस 10.47 किमी लंबे खंड पर 9 एलिवेटेड स्टेशन हैं। इन स्टेशनों में आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम , जाफराबाद और मौजपुर स्टेशन शामिल हैं।

परीक्षण के तौर पर मेट्रो को चलाए जाने के दौरान किसी संरचनागत दोष की जांच की गई। इसमें उन्नत संचार तकनीक आधारित ट्रेन नियंत्रण को क्रियान्वित किया गया, जो दो ट्रेनों के फेरो के समय व मानव त्रुटि को कम करेगा।

इस रेल खंड पर तीन इंटरचेंज स्टेशन हैं। इनमें आनंद विहार, कड़कड़डूमा और वेलकम शामिल हैं। इसमें दो ब्लू लाइन (वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर-द्वारका सेक्टर 21) और तीसरा रिठाला-दिलशाद गार्डेन को जोड़ेगा, जिसे लाइन 1 के नाम से जानते हैं।

Latest India News