A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तानी फिल्मों, कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध की कोई योजना नहीं: सरकार

पाकिस्तानी फिल्मों, कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध की कोई योजना नहीं: सरकार

नई दिल्ली: सरकार ने आज स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है। लोकसभा में आज

pak artists- India TV Hindi pak artists

नई दिल्ली: सरकार ने आज स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है। लोकसभा में आज योगी आदित्यनाथ, आर ध्रुवनारायण और नित्यानंद राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने यह स्पष्ट किया।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

प्रश्न किया गया था कि क्या सरकार का कश्मीर में सैन्य अड्डों पर एक के बाद एक आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की कोई योजना है।

Also read:

गौरतलब है कि उरी आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी कलाकारों का पुरजोर विरोध शुरू हो गया था।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समेत कई पक्षों ने फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की भूमिका का विरोध करते हुए इसके रिलीज को रोकने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद में फिल्म रिलीज हो गयी।

Latest India News