A
Hindi News भारत राष्ट्रीय क्रिसमस पर मुंबई के यात्रियों को एसी लोकल ट्रेन का तोहफा

क्रिसमस पर मुंबई के यात्रियों को एसी लोकल ट्रेन का तोहफा

25 दिसंबर के सार्वजनिक अवकाश के मौके पर इस नई ट्रेन के दीदार के लिए बोरिवली स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। नई रेलगाड़ी का पूर्ण परिचालन 1 जनवरी 2018 से शुरू होगा। इसके रोजाना 12 चक्कर लगेंगे।

Mumbai_gets_first_AC_local_train- India TV Hindi क्रिसमस पर मुंबई के यात्रियों को एसी लोकल ट्रेन का तोहफा

मुंबई: भारतीय रेलवे ने सोमवार को मुंबई के यात्रियों के लिए देश की पहली वातानुकूलित उपनगरीय लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। क्रिसमस के मौके पर और नए साल से पहले पहली एसी लोकल ट्रेन का मीडिया, अधिकारियों, कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं और पश्चिम रेलवे के बोरीवली और चर्चगेट के बीच के यात्रियों के लिए शुरू हुई है।

25 दिसंबर के सार्वजनिक अवकाश के मौके पर इस नई ट्रेन के दीदार के लिए बोरिवली स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। नई रेलगाड़ी का पूर्ण परिचालन 1 जनवरी 2018 से शुरू होगा। इसके रोजाना 12 चक्कर लगेंगे।

पश्चिमी रेलवे प्रमुख के प्रवक्ता रविंदर भाकर के मुताबिक, ट्रेन की सेवाएं (छह वापसी मिलाकर कुल 12) सभी कामकाजी दिनों पर नियमित अंतराल में उपनगरीय क्षेत्र में संचालित की जाएंगी। केवल सप्ताह के अंत में रखरखाव के उद्देश्य से यह परिचालित नहीं होगी।

Latest India News