A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नौकरी जाने के डर से मां-बाप-बेटी ने की आत्महत्या, शवों के पास से मिला सुसाइड नोट

नौकरी जाने के डर से मां-बाप-बेटी ने की आत्महत्या, शवों के पास से मिला सुसाइड नोट

कर्नाटक के धारवाड़ में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से नौकरी चले जाने के डर में जी रहे एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

नौकरी जाने के डर से मां-बाप-बेटी ने की आत्महत्या, शवों के पास से मिला सुसाइड नोट- India TV Hindi Image Source : PTI नौकरी जाने के डर से मां-बाप-बेटी ने की आत्महत्या, शवों के पास से मिला सुसाइड नोट

धारवाड़ (कर्नाटक): देश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कामकाज, व्यापार और नौकरियों पर इसका बड़ा असर पड़ा है। इसी कारण देश में आर्थिक संकट के बादल भी छाए हुए हैं। ऐसी स्थिति के बीच कई लोगों को जीवन व्यापन की चिंता भी होने लगी है। ताजा मामला कर्नाटक के धारवाड़ से सामने आया है। यहां नौकरी जाने के डर से एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली।

कर्नाटक के धारवाड़ में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से नौकरी चले जाने के डर में जी रहे एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में मां-बाप और बेटी शामिल हैं। उनके शवों के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। धारवाड़ पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Latest India News