A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हादसे से प्रभावित मार्ग पर नियंत्रित गति से चलेंगी ट्रेनें

हादसे से प्रभावित मार्ग पर नियंत्रित गति से चलेंगी ट्रेनें

पुखरायां :झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर रेलवे ने पुखरायां और मासाला स्टेशनों के बीच करीब 500 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त पटरी को बदल दिया है और ट्रेनों को फिलहाल नियंत्रित गति से चलाया जाएगा। पटरी की मरम्मत

Rail- India TV Hindi Image Source : PTI Rail

पुखरायां :झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर रेलवे ने पुखरायां और मासाला स्टेशनों के बीच करीब 500 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त पटरी को बदल दिया है और ट्रेनों को फिलहाल नियंत्रित गति से चलाया जाएगा। पटरी की मरम्मत से जुड़े रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यातायात कल सुबह नौ बजे से बहाल हो जाएगा। मौके से सभी क्षतिग्रस्त डिब्बे और खराब हुई पटरियां बदल दी गयी हैं।

​(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

पटना-इंदौर एक्सप्रेस के कल पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने 29 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की हैं और 11 सेवाएं भी रद्द कर दीं। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पटरियों को हटाकर 500 मीटर की नयी पटरी लगा दी गयी है और अब यातायात बहाल किया जा सकता है। हालांकि ट्रेनों को फिलहाल यहां से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने की अनुमति होगी। 

 

Latest India News