A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली पुलिस भी कोरोना वायरस की चपेट में, चांदनी महल में तैनात दो और जवान हुए संक्रमित

दिल्ली पुलिस भी कोरोना वायरस की चपेट में, चांदनी महल में तैनात दो और जवान हुए संक्रमित

दिल्ली पुलिस में कोरोना पॉजिटिव स्टाफ की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम एहतियाती कदम उठाये हैं।

<p>Delhi Police</p>- India TV Hindi Image Source : AP Delhi Police

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में कोरोना पॉजिटिव स्टाफ की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम एहतियाती कदम उठाये हैं। इसके बाद भी बुधवार शाम दो और कोरोना पॉजिटिव सिपाही निकल आये। मध्य जिला डीसीपी संजय भाटिया ने बताया, "दोनो सिपाही चांदनी महल थाने में तैनात हैं। इनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट बुधवार को आई। रिपोर्ट आते ही दोनो को एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।"

इन दो सिपाहियों से पहले दो एएसआई, एक सिपाही भी दिल्ली पुलिस में कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने एहतियातन यह भी तय किया है कि, अब ड्यूटी के बाद सभी स्टाफ घर जाने के बजाये अपने अपने जिले में मौजूद होटलों में बनाये गये स्थान पर ही रहेगा। ताकि परिवार और समाज के बाकी लोगों तक कोई परेशानी जाने अनजाने न पहुंच सके।

गौरतलब है कि, चांदनी महल स्थित 18 मस्जिदों में रह रहे 100 से ज्यादा तबलीगी जमात से जुड़े लोग यहीं मिले थे। इन सभी को कोरोंटाइन कराया गया था। यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं जो कि डॉक्टरों के साथ मिलकर लोगों के कोरोना टेस्ट करने घर घर जा रहे हैं। 

Latest India News