A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीरः पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर के दो बड़े आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीरः पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर के दो बड़े आतंकी ढेर

मारे गए आतंकियों में से एक शोपियां का रहने वाला लश्कर का वसीम अहमद शाह है जो कि A++ कैटेगरी का आतंकी था जबकि दूसरा पुलवामा के लिटर का रहने वाला लश्कर आतंकी निसार अहमद मीर था। ये सी कैटेगरी का आतंकी था। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

kashmir-encounter- India TV Hindi kashmir-encounter

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को पुलवामा के लिटर इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की ख़बर मिली थी जिसके बाद पूरे इलाके को घेर कर ऑपरेशन शुरू किया गया। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। ये भी पढ़ें: आखिर टूट गई हनीप्रीत, माना बाबा के साथ 'रिश्ता', कबूल किए गुनाह?

मारे गए आतंकियों में से एक शोपियां का रहने वाला लश्कर का वसीम अहमद शाह है जो कि A++ कैटेगरी का आतंकी था जबकि दूसरा पुलवामा के लिटर का रहने वाला लश्कर आतंकी निसार अहमद मीर था। ये सी कैटेगरी का आतंकी था। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि शुक्रवार को पुलवामा से ही भारतीय सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी गुलजार डार को  गिरफ्तार किया था। डार की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि उससे पूछताछ के आधार पर सुरक्षाबलों ने उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया,  हालांकि सभी चार विदेशी सहयोगी दक्षिण कश्मीर में वन क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद भागने में सफल रहे।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘डार को पुलवामा में एक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने कहा कि डार पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबद्ध था और 21 सितंबर को जिले के तराल इलाके में कार्य मंत्री नईम अख्तर पर ग्रेनेड हमले में संलिप्त था। अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

Latest India News