A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली सरकार के 2 नए मंत्रियों ने शपथ ली, राजेंद्र गौतम और कैलाश गहलोत बने मंत्री

दिल्ली सरकार के 2 नए मंत्रियों ने शपथ ली, राजेंद्र गौतम और कैलाश गहलोत बने मंत्री

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली।

Kejriwal Ministers- India TV Hindi Image Source : PTI Kejriwal Ministers

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नजफगढ़ के विधायक गहलोत को कानून एवं न्याय विभाग, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रशासनिक सुधार विभाग दिए गए हैं, और सीमापुरी से विधायक गौतम को जल, समाज कल्याण, एससी/एसटी, कला और संस्कृति, गुरुद्वारा चुनाव एवं भाषा विभाग दिए गए हैं। दोनों विधायक पेशे से वकील हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छह मई को कपिल मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, जिनके पास जल, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग थे। केजरीवाल ने पिछले 12 दिनों से इन दोनों मंत्रियों की नियुक्ति को मंजूरी न देने को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल भी खड़े किए थे।

Latest India News