A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोविड के खिलाफ दो-तिहाई भारतीयों में है एंटीबॉडी, 40 करोड़ आबादी पर अब भी खतरा: सरकार

कोविड के खिलाफ दो-तिहाई भारतीयों में है एंटीबॉडी, 40 करोड़ आबादी पर अब भी खतरा: सरकार

देश के दो-तिहाई लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है, जबकि 40 करोड़ आबादी को अब भी कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा है। सरकार ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के चौथे राष्ट्रीय कोविड सीरो सर्वे के नतीजों से उम्मीद की किरण नजर आ रही है।

Two-thirds of Indians have Covid antibodies, another 40 crore still vulnerable to infection: Govt- India TV Hindi Image Source : PTI देश के दो-तिहाई लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है।

नयी दिल्ली: देश के दो-तिहाई लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है, जबकि 40 करोड़ आबादी को अब भी कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा है। सरकार ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के चौथे राष्ट्रीय कोविड सीरो सर्वे के नतीजों से उम्मीद की किरण नजर आ रही है, लेकिन ढिलाई की कोई जगह नहीं है और कोविड से जुड़े नियमों का अनुपालन करना होगा। राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के मुताबिक छह साल से अधिक आयु की देश की आबादी के दो तिहाई हिस्से में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालिया राष्ट्रीय सीरो सर्वे में दो तिहाई या छह वर्ष से अधिक आयु की भारत की 67.6 प्रतिशत आबादी में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई है। 

अधिकारी ने कहा कि एक तिहाई आबादी में यह एंटीबॉडी नहीं है, जिसका मतलब है कि करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है। सरकार के मुताबिक सर्वेक्षण में शामिल किये गये स्वास्थ्य कर्मियों में 85 प्रतिशत में सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ एंटीबॉडी है और स्वास्थ्य कर्मियों में 10 प्रतिशत का अब तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। सर्वेक्षण में 28,975 आम आदमी और 7,252 स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया था। 

चौथे दौर का सर्वेक्षण 21 राज्यों में 70 जिलों में किया गया, जहां पिछले तीन दौर का सर्वेक्षण भी किया गया था। सरकार ने कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक समागम से दूर रहना चाहिए और अनावश्यक यात्राएं टालनी चाहिए। सरकार ने कहा, ‘‘पूरी तरह से वैक्सीनेशन कराने के बाद ही यात्रा करनी चाहिए।’’ 

आईसीएमआर ने यह सुझाव भी दिया कि प्राथमिक विद्यालयों को पहले खोलना विवेकपूर्ण होगा क्योंकि बच्चे वायरस संक्रमण से कहीं बेहतर निपट सकते हैं। आईसीएमआर ने कहा, ‘‘फैसला लेने के बाद और सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होने के बाद प्राथमिक विद्यालयों को पहले खोलना विवेकपूर्ण होगा।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक भारत में 125 दिन में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 30,093 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,11,74,322 हो गए। सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 374 और लोगों की संक्रमण से मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,14,482 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,06,130 हो गई है, जो पिछले 117 दिन में सबसे कम है।

ये भी पढ़ें

Latest India News