A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इंडिया टीवी संवाद LIVE: मोदी सरकार सब्सिडी सीधे खातों में दे रही है- अमित शाह

इंडिया टीवी संवाद LIVE: मोदी सरकार सब्सिडी सीधे खातों में दे रही है- अमित शाह

इंडिया टीवी जहां पिछले कई हफ्तों से रेटिंग (टीआरपी) के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है, वहीं चैनल ने NDA सरकार के दो साल पूरे होने पर 16 मई, 2016 को दिल्ली में एक मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन किया है।

modi- India TV Hindi modi

नई दिल्ली: आज मोदी सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं। आज से ठीक दो साल पहले यानि सोलह मई 2014 को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिला था। मोदी पर देश को इतनी उम्मीदें थी कि उसने ना सिर्फ बीजेपी को ही बहुमत से ज्यादा यानी दो सौ अस्सी सीटें दीं बल्कि एनडीए को भी तीन सौ तीस से ज्यादा सीटें दी थी। जितना विशाल बहुमत था उतनी ही ज्यादा उम्मीदें।

इंडिया टीवी संवाद में मोदी सरकार के हर बड़े मंत्री से सरकार के काम का हिसाब मांगा हैं इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने। इस अवसर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली योग गुरु स्वामी रामदेव, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया। पढ़िए इंडिया टीवी के मेगा कान्क्लेव संवाद में किस नेता ने क्या-क्या कहा।

अमित शाह ने क्या कहा-

  • एनडीए सरकार ने मंहगाई कम की
  • मोदी सरकार में विदेशी निवेश बढ़ा
  • मनमोहन सिंह को कोई पीएम नहीं मानता था
  • गरीब की गरीबी मिटाने की कोशिश
  • मोदी सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास
  • देशभक्त लोग घोटाले नहीं करते
  • कई दल बीजेपी से डर के एक हुए
  • बिहार में हमारा वोट प्रतिशत नहीं घटा है
  • चुनाव के समय ही असहिष्णुता का मुद्दा क्यों उठता है
  • हरियाणा में हिंसा करने वालों पर कार्रवाई होगी
  • इशरत की चार्जशीट में कोई बदलाव नहीं
  • मोदी सरकार सब्सिडी सीधे खातों में दे रही है
  • रोजगार को नौकरी के साथ जोड़कर ना देखा जाए
  • कांग्रेस सरकार में 12 लाख करोड़ का घोटाला
  • आरक्षण की समीक्षा के लिए बहस की जरुरत

अरुण जेटली ने क्या कहा-

  • 2 साल बहुत चुनौतीपूर्ण रहे
  • गवर्नेंस की विश्वसनियता स्थापित करना चुनौती
  • पिछली सरकार में पीएम का पद बौना हो गया था
  • सरकार अब तक के सभी मापदंडों पर खरी
  • देश से धीरे-धीरे गरीबी मिटेगी
  • पिछली सरकारों में हर दिन घोटाले होते थे
  • UPA की तुलना में अच्छे दिन आ गए हैं
  • असंगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े
  • वैश्विक मंदी में भी विकास की दर बेहतर
  • काला धन वापस लाने के लिए कानून बनाया
  • काले धन के दोषियों पर आपराधिक केस दर्ज हुए
  • UPA ने काले धन पर कोई कार्रवाई नहीं की
  • विकसित देशों में टैक्स बहुत ज्यादा है
  • करदाताओं की संख्या बढ़ानी पड़ेगी
  • घूस लेने वाले घूम रहे हैं, देने वाले जेल में हैं
  • GST के लिए भ्रष्टाचार से समझौता नहीं
  • हम भ्रष्टाचार से भी लड़ेंगे और बिल भी पास कराएंगे

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता राज बब्बर, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के जनरल सेक्रेट्री मौलाना महमूद मदनी और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर जफर सरेशवाला ने भी इंडिया टीवी के सौरव शर्मा के सवालों का जवाब दिया।

योग गुरु स्वामी रामदेव ने क्या कहा-

  • शासन खुलकर काम करने दें, तो सफलता निश्चित
  • मोदी की नीयत, नीति और नेतृत्व सही
  • राजनीति में कभी नहीं जाऊंगा
  • देश से राजनितिक असहिष्णुता खत्म होनी चाहिए
  • राजनीति में प्रत्यक्ष भागीदारी नहीं करुंगा
  • सेहत के लिए नुकसानदेह प्रोडक्ट नहीं बनाउंगा
  • भारत मेरे लिए बाजार नहीं परिवार है
  • भोगवाद नहीं, राष्ट्रवाद को बढ़ा रहा हूं
  • 20 फीसदी कालाधन ही देश से बाहर है
  • कालेधन पर जेटली का विजन स्पष्ट है

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच चला तीखा सवाल जवाब:

  • हिंसा की वजह से जाटों को आरक्षण दिया- ओवैसी
  • मुसलमानों को आरक्षण क्यों नहीं?- ओवैसी
  • बीफ बैन महाराष्ट्र में, गोवा में क्यों नहीं?- ओवैसी
  • मन की बात में मुसलमान की बात क्यों नहीं?- ओवैसी
  • मुसलमानों के दृष्टिकोण को बदलने का प्रयास- स्वामी
  • दादरी की घटना के जिम्मेदार केंद्र कैसे? स्वामी
  • कश्मीर से हिंदुओं को भगाने पर चर्चा क्यों नहीं- स्वामी
  • 2 साल में कितने कश्मीरी पंडित वापस आए- ओवैसी
  • मोदी सरकार बस कहती है, करेगी कब?- ओवैसी

मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने क्या कहा:

  • हमारे नाम पर सुर्खियां खूब बनती है
  • रोहित मामले पर मैंने सारे सबूत सदन में रखे
  • केरल पीड़ि‍त के लिए राहुल के पास वक्‍त नहीं
  • मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी के आंदोलन के लिए फंडिंग की गई
  • आंदोलन के लिए लेफ्ट और कांग्रेस ने फंडिंग की
  • पीएम पद पर लांछन लगाने वाले न भूलें की पद राष्‍ट्र का है
  • मोदी के लिए मर्यादित शब्‍द का इस्‍तेमाल होना चाहिए
  • छात्र की गोपनीयता बनाए रखना यूनिवर्सिटी की जिम्‍मेदारी
  • बीजेपी पर भगवाकरण का आरोप लगना स्वभाविक' लेकिन शिक्षा के भगवाकरण का आरोप गलत
  • 20 साल पहले रेस्तरां में पोछा मारने की नौकरी की
  • 26 मई से पहले राष्ट्र के सामने एजुकेशन पालिसी आ जाएगी

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा:

  • साल देश के इतिहास के लिए महत्‍वपूर्ण साल
  • बदलाव के लिए हर साल से अच्‍छा काम
  • पिछली सरकारों की प्राथमिकताएं गलत थीं
  • नई आर्थिक नीति से देश में रोजगार बढ़ा
  • मंत्रालय ने 6 हजार करोड़ का मुनाफा कमाया
  • 111 नदियों में जलमार्ग बनाने का काम चल रहा है
  • चुनौतियों को अवसर में बदलकर काम कर रहे हैं
  • पड़ोसी देशों से रिश्‍ते पहले से बेहतर
  • 'जलमार्ग के विकास से लॉजिस्टिक कॉस्‍ट कम होगा'
  • RSS सरकार के काम में दखल नहीं देता
  • RSS समय-समय पर सरकार को सलाह देता
  • इशरतजहां केस में झूठे हलफनामे दिए गए
  • निर्दोष लोगों को 8 साल तक जेल में रखा गया
  • हिंदूवादी संगठनों को बदनाम करने की रणनीति बनाई गई थी
  • हमारी पार्टी मां-बेटे की पार्टी नहीं है
  • साध्‍वी के बयान को बीजेपी से जोड़कर न देखा जाए
  • जाति-धर्म से नहीं कर्म से बड़ा होता है इंसान
  • जाति-धर्म का भेदभाव बर्दाश्‍त नहीं
  • हर मुद्दे पर पीएम का बोलना जरूरी नहीं

Latest India News