A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के तेज झटके

उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के तेज झटके

देहरादून: उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भूकंप के झटकों से

- India TV Hindi

देहरादून: उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भूकंप के झटकों से लोग डरे हैं, हालांकि अब तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भूकंप का केंद्र चमोली जिले में था। झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए।

चमोली जिले की सहायक विकास अधिकारी सुनीता रौतेला ने गोपेश्वर से बताया कि भूकंप के झटके तेज थे और इससे दहशत में आए सभी लोग घरों से निकलकर बाहर एकत्र हो गए।

उन्होंने कहा, भूकंप के कारण इलाके में इतना डर फैल गया कि हम लोग फिर सो ही नहीं पाए। चमोली के जिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि भूकंप से नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है और इस सबंध में अभी जानकारी एकत्र की जा रही है।

Latest India News