A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोलकाता में बड़ा हादसा, आखिर कौन है इस ‘खूनी’ पुल का कसूरवार?

कोलकाता में बड़ा हादसा, आखिर कौन है इस ‘खूनी’ पुल का कसूरवार?

कोलकाता: कोलकाता में आज एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। निर्माणधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा और कोलकाता में हाहाकार मच गया। जिस समय ये हादसा हुआ तब फ्लाईओवर के नीचे कई

Image Source : ptikolkata bridge

कोलकाता हादसे का जिम्मेदार कौन ?

  • पुल को बनाने की मंजूरी साल 2007 में मिली
  • साल 2009 में पुल बनाने का काम शुरू हुआ
  • पुल बनाने के लिए 18 महीने की डेडलाइन रखी
  • बार बार पुल का काम देर होता गया और काम नहीं हुआ
  • 9 बार पुल बनाने के लिए डेड लाइन रखी गई
  • पुल बनाने के लिए लोहे का इस्तेमाल हो रहा था

सबसे बड़ा सवाल पुल के डिजायन और इसमें हो रही देरी को लेकर है। आखिर पुल बनाने के लिए इस्तेमाल लोहे की क्वालिटी की जांच की जिम्मेदारी किसकी थी। वक्त पर पुल बनाने के लिए सरकार ने जोर क्यों नहीं डाला। रिहायशी इलाके में पुल बनाने के लिए क्या कानून को भी ताक पर रखा गया।

Latest India News