A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमेरिका: JFK एयरपोर्ट पर उतरने से पहले एयर इंडिया के विमान में हाइड्रॉलिक लीक

अमेरिका: JFK एयरपोर्ट पर उतरने से पहले एयर इंडिया के विमान में हाइड्रॉलिक लीक

अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क में एयर इंडिया के एक विमान में एयरपोर्ट पर उतरने से पहले तकनीकी खराबी की बात सामने आई है।

Air India flight suffers hydraulic leak before landing at JFK Airport | PTI Representational- India TV Hindi Air India flight suffers hydraulic leak before landing at JFK Airport | PTI Representational

मुंबई: अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क में एयर इंडिया के एक विमान में एयरपोर्ट पर उतरने से पहले तकनीकी खराबी की बात सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 190 लोगों को लेकर दिल्ली से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान को न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर उतरने से पहले हाइड्रोलिक लीक का सामना करना पड़ा। यह जानकारी एयरलाइंस से जुड़े एक सूत्र ने दी है।

सूत्र के मुताबिक, हाइड्रॉलिक ईंधन में समस्या के कारण एयरपोर्ट पर विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा जबकि एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि हाइड्रॉलिक ईंधन की ‘कमी’ थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘बहरहाल, विमान को आपात स्थिति में नहीं उतारा गया।’

सूत्र ने बताया कि दिल्ली-न्यूयॉर्क मार्ग पर 10 अक्टूबर को संचालित हुई एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-101 में सवार 176 यात्री और चालक दल के 14 सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, ‘शुक्र है कि लैंडिंग गियर ध्वस्त नहीं हुआ।’

Latest India News