A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उड़ी हमले में एक और जवान शहीद, संख्या बढ़कर 19 हुई

उड़ी हमले में एक और जवान शहीद, संख्या बढ़कर 19 हुई

नयी दिल्ली: उड़ी के सेना मुख्यालय में 12 दिन पहले हुये आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल एक और जवान की आज मौत हो गई, जिसके साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों की

Uri-attack- India TV Hindi Uri-attack

नयी दिल्ली: उड़ी के सेना मुख्यालय में 12 दिन पहले हुये आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल एक और जवान की आज मौत हो गई, जिसके साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गयी। हमले में घायल जवान नायक राज किशोर सिंह का यहां के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। रक्षा सूत्रों ने घायल जवान के निधन की जानकारी दी। सिंह बिहार में भोजपुर जिले की आरा तहसील के पिपराती गांव के रहने वाले थे। 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के हथियारबंद आतंकियों ने 18 सितंबर को सेना के उड़ी शिविर में हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गये थे। उड़ी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी समूहों के सात आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किया जिसमें 30-35 आतंकियों के मारे जाने की ख़बर हैं। 

Latest India News