A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड: कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन के आरोप में 22 छात्र गिरफ्तार, पुलिस अलर्ट

उत्तराखंड: कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन के आरोप में 22 छात्र गिरफ्तार, पुलिस अलर्ट

कश्मीरी छात्रों के निष्कासन की मांग को लेकर देहरादून के एक कॉलेज के सामने प्रदर्शन करने के आरोप में 22 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

Representational Image- India TV Hindi Representational Image

देहरादून: कश्मीरी छात्रों के निष्कासन की मांग को लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक कॉलेज के सामने प्रदर्शन करने के आरोप में 22 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने कहा कि कश्मीरी छात्रों को निष्कासित करने की मांग को लेकर सोमवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टक्नोलॉजी के सामने नारेबाजी करने के आरोप में छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।​

अफवाह फैलाने के लिए कार्यकर्ता शहला राशिद पर मामला दर्ज
पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से शहर में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां तक कि शहर के 2 कॉलेजों के प्रबंधन ने प्रदर्शनों के मद्देनजर भविष्य में कश्मीरी छात्रों को दाखिला नहीं देने की बात भी कही है। हालांकि, दोनों में से एक अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि उन्हें ऐसी घोषणा करने को मजबूर किया गया है, हालांकि उन्होंने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं, भीड़ के डर से कश्मीरी लड़कियों के घंटों अपने हॉस्टल में छुपे रहने की गलत सूचना के जरिए कथित अफवाह फैलाने पर कार्यकर्ता शहला राशिद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।​

शहला ने कहा, बजरंग दल के विकास वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं
कुकरेती ने बताया कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए 16 फरवरी को अपने ट्वीट के जरिए देहरादून में लोगों में अफरा-तफरी मचाने और अफवाह फैलाने की कोशिश की। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। FIR दर्ज होने के बाद राशिद ने ट्वीट कर रहा कि उत्तराखंड की पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है लेकिन अब तक बजरंग दल के संयोजक विकास वर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जो राष्ट्रीय समाचार पत्रों में भीड़ के हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कश्मीरियों को देहरादून छोड़ने का आदेश दे रहा है। राशिद ने कहा कि वह कह नहीं सकतीं उत्तराखंड में किसका शासन है। (भाषा)

Latest India News