A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड: BJP विधायक ने महिला सब इंस्पेक्टर से की बदसलूकी, VIDEO वायरल

उत्तराखंड: BJP विधायक ने महिला सब इंस्पेक्टर से की बदसलूकी, VIDEO वायरल

बीजेपी विधायर का वायरल वीडियो 7 सितम्बर का है। सीपीयू की महिला सब इंस्पेक्टर अनीता गैरोला वाहन चेकिंग कर रही थी।

<p>भाजपा विधायक राज...- India TV Hindi भाजपा विधायक राज कुमार ठुकराल

ऊधम सिंह नगर: अपनी बदज़ुबानी के लिए मशहूर उत्तराखंड में रुद्रपुर के भाजपा विधायक राज कुमार ठुकराल का एक और वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो खुले आम रुद्रपुर कोतवाली में सीपीयू की महिला सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी करते दिखाई दे रहे है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब भाजपा विधायक ने अपना आपा खोया है। इससे पहले भी उनकी बदज़ुबानी, गालियों और मारपीट के दर्जनों वीडियो वायरल हो चुके है। लेकिन भाजपा हाई कमान ने उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की जिससे उनका हौसला और बदज़ुबानी पूरे शबाब पर है।

बीजेपी विधायर का वायरल वीडियो 7 सितम्बर का है। सीपीयू की महिला सब इंस्पेक्टर अनीता गैरोला वाहन चेकिंग कर रही थी। उस दौरान बिना हैलमेट लगाए एक बाइक सवार राजू नामक व्यक्ति को रोका जो शराब के नशे में था। जब महिला सब इंस्पेक्टर बाइक का चालान कर रही थी तब राजू महिला सब इंस्पेक्टर से भिड़ गया और उसकी पत्नी ने भी पुलिस कर्मियों से बदसलूकी की। जिसपर सीपीयू कर्मी पुलिस की मदद से इस दंपत्ति को कोतवाली ले गए। इस दंपत्ति के समर्थन में भाजपा विधायक राज कुमार ठुकराल भी कोतवाली पहुंच गए।

विधायक के सामने राजू की पत्नी ने महिला दरोगा पर पीटने का आरोप लगाया जिसे सुनकर भाजपा विधायक अपना आपा खो बैठे और गुस्से में वो महिला सब इंस्पेक्टर को ढूंढ़ते हुए बाहर आ गए। भाजपा विधायक ने अपनी जनप्रतिनिधि की गरिमा और महिला का सम्मान न करते हुए सरे आम सत्ता की हनक में महिला दरोगा को बुरी तरह से हड़काया। महिला दरोगा विधायक के रवैये से बुरी तरह दहशत में आ गई। विधायक के रौब के सामने उसके साथी पुलिस कर्मियों ने भी उसका कोई बचाव नहीं किया। आज भाजपा विधायक की इस करतूत का वीडियो वायरल हो गया।

उधर इस मामले में ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने खबर इण्डिया टीवी डॉट कॉम को बताया कि इस वायरल वीडियो की जांच करा कर वैधानिक कार्यवाही करेंगे। वहीं इस मामले में भाजपा विधायक राज कुमार ठुकराल ने अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया। भाजपा विधायक के ऐसे रवैये से कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने विधायक पर महिला का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

गौरतलब है इससे पहले भी महिलाओं के साथ मारपीट करने और टोल प्लाज़ा कर्मियों के साथ विधायक के गाली गलौच करने का वीडियो वायरल हो चुका है। लेकिन विधायक सत्ता के घमंड में अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं हैं जिससे भाजपा की किरकिरी हो रही है। देखना यह है कि अब भाजपा आलाकमान एक महिला दरोगा से बदसलूकी करने पर भाजपा विधायक के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।
 

 

Latest India News