A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड: बेरोजगार शख्स ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, 4 की मौत

उत्तराखंड: बेरोजगार शख्स ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, 4 की मौत

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर आई है। जिले में एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 बेटियों की जहर देकर हत्या करने के बाद अपनी भी जान ले ली...

Representational Image | PTI- India TV Hindi Representational Image | PTI

देहरादून: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर आई है। जिले में एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 बेटियों की जहर देकर हत्या करने के बाद अपनी भी जान ले ली। उसने अपने दो अन्य बच्चों को भी जहर खिला दिया था लेकिन संयोग से उनकी जान बच गई। यह दिल दहलाने वाली घटना कुंडा क्षेत्र में हुई। औद्योगिक शहर काशीपुर से सटे कुंडा के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बेरोजगारी के कारण 33 वर्षीय अंशुमान सिंह कर्जदारों के तगादों से परेशान हो गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंह के घर में कल कुछ खाने को नहीं था जिसके बाद वह बाहर से कुछ पैसे की व्यवस्था करने की बात कहकर निकला। दोपहर को वापस आने के बाद उसने अपनी पत्नी सरिता (30), बडी बेटी दिव्यांशी (15), मंझली बेटी हिमांशी (14), छोटी बेटी आर्या (10) और एकलौते पुत्र रूद्रप्रताप (13) को जबरन जहर खिलाने के बाद स्वयं भी उसका सेवन कर लिया। हालांकि, आर्या और रूद्रप्रताप ने जहर थूक दिया और बाहर भाग निकले। बाहर जाकर उन्होंने इसकी जानकारी अपने मकान मालिक को दे दी। मकान मालिक के मौके पर पहुंचने तक अंशुमान सिंह और दिव्यांशी की मौत हो चुकी थी। सरिता तथा हिमांशी की हालत खराब थी।

सरिता और हिमांशी को मकान मालिक ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी भी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह बेरोजगार था और काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी में काम करने वाली सरिता की नौकरी भी उसने कुछ दिनों पहले छुडवा दी थी जिससे घर के हालात बहुत खराब हो गए थे जबकि कर्जदार भी रोज तगादा कर रहे थे। अंशुमान सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का निवासी था और वहां भी उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। 2 साल पहले वह बेहतर जिंदगी की आस लेकर काशीपुर आकर बस गया था।

Latest India News