A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वाजपेयी के सम्मान में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, आधा झुका रहेगा तिरंगा

वाजपेयी के सम्मान में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, आधा झुका रहेगा तिरंगा

विदेशों में सभी भारतीय मिशनों में भी अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा।

<p>पूर्व प्रधानमंत्री...- India TV Hindi पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

नई दिल्ली: सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में आज 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। 93 वर्षीय वाजपेयी का आज यहां एम्स में निधन हो गया। गृह मंत्रालय ने एक परिपत्र में कहा कि देशभर में आज से सात दिनों तक राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा और राजकीय सम्मान के साथ वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसमें कहा गया है, ‘‘दिवंगत वाजपेयी के सम्मान में यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक सात दिनों का राष्ट्रीय शोक रहेगा।’’ गृह मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज पूरे भारत में आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक समारोह भी आयोजित नहीं होगा।’’ सरकार ने यह भी निर्णय लिया कि पूर्व प्रधानमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

विदेशों में सभी भारतीय मिशनों में भी अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा।

Latest India News