A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब गुजरात में वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें और घास की माला पहनाई

अब गुजरात में वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें और घास की माला पहनाई

इस प्रतिमा का अनावरण अक्टूबर 1992 में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था...

vallabhbhai patel statue- India TV Hindi vallabhbhai patel statue

अहमदाबाद: देशभर में प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाओं में तोड़फोड़ और उन्हें अपवित्र करने के मामलों की कड़ी में नया मामला गुजरात के गांधीनगर जिले के शेरठा गांव से सामने आया है। यहां देश के पहले गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को अपवित्र करने की कोशिश की गई।

पुलिस के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने बीती रात प्रतिमा को कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों और घास की माला पहनाई। इस प्रतिमा का अनावरण अक्टूबर 1992 में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था।

अदालाज पुलिस थाने के निरीक्षक जे जी वाघेला ने कहा कि यह हादसा तब प्रकाश में आया जब कुछ ग्रामीणों ने प्रतिमा के गले में बोतल की माला देखने के बाद पुलिस से संपर्क किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मंगाई है जिससे घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान हो सके। हम मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में भी जुटे हैं।’’

ग्रामीणों ने बाद में प्रतिमा से बोतलों की माला हटा दी। वाघेला ने कहा कि प्रतिमा के पास होम गार्ड्स के दो जवान और एक कांस्टेबल की तैनाती की गई है। 

Latest India News