A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान से लगी सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए कई तकनीकों का इस्तेमाल :पर्रिकर

पाकिस्तान से लगी सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए कई तकनीकों का इस्तेमाल :पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए लेजर फेंसिंग समेत कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Manohar parrikar- India TV Hindi Image Source : PTI Manohar parrikar

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए लेजर फेंसिंग समेत कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पर्रिकर ने लोकसभा में मनोज राजौरिया के प्रश्न के उत्तर में कहा कि पाकिस्तान से लगी सीमा पर कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

( देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

उन्होंने इनमें इलेक्ट्रॉनिक फेंसिंग और लेजर फेंसिंग आदि के नाम गिनाये और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को देखते हुए ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में इस्राइल की कंपनियों की भी मदद ली जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस्राइल के साथ कुछ रक्षा अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) परियोजनाओं पर काम शुरू किया है। इस्राइली कंपनियों ने भी रक्षा उत्पादन तथा आरएंडडी के लिए भारतीय कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित किये हैं।

Latest India News