A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय बैंकों का पैसा लेकर भागे विजय माल्या को बड़ा झटका, 10 हजार करोड़ का मुकदमा हारे

भारतीय बैंकों का पैसा लेकर भागे विजय माल्या को बड़ा झटका, 10 हजार करोड़ का मुकदमा हारे

भारतीय बैंकों से पैसा लेकर भागे भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को लंदन की एक अदालत में आज झटका लगा जब 1.55 अरब डालर (10,000 करोड़ रुपये) से अधिक की वसूली के मामले में उनकी याचिका खारिज हो गई।

Vijay Mallya loses Rs 10,000 crore lawsuit in UK filed by Indian banks- India TV Hindi Vijay Mallya loses Rs 10,000 crore lawsuit in UK filed by Indian banks

लंदन: भारतीय बैंकों से पैसा लेकर भागे भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को लंदन की एक अदालत में आज झटका लगा जब 1.55 अरब डालर (10,000 करोड़ रुपये) से अधिक की वसूली के मामले में उनकी याचिका खारिज हो गई। भारत के 13 बैंकों के समूह ने माल्या से 1.55 अरब डालर से अधिक की वसूली के लिए यहां एक मामला दर्ज कराया था। माल्या पर भारत में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी व मनी लांड्रिंग का आरोप है। 

न्यायाधीश एंड्रयू हेनशा ने माल्या की संपत्तियों को जब्त करने संबंधी वैश्विक आदेश को पलटने से इनकार कर दिया। अदालत ने भारतीय अदालत के उस आदेश को सही बताया है कि भारत के 13 बैंक माल्या से 1.55 अरब डालर की राशि वसूलने के पात्र हैं। अदालत के आज के फैसले से उक्त भारतीय बैंक इंग्लैंड व वेल्स में माल्या की संपत्तियों की जब्ती के फैसले का कार्यान्वयन कर सकेंगे। 

वैश्विक जब्ती आदेश के चलते माल्या अपनी संपत्तियों को न तो बेच सकता है न ही किसी तरह का और सौदा कर सकता है। भारतीय बैंकों के इस समूह में एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा, कारपोरेशन बैंक, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पीएनबी, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया शामिल है। 

Latest India News