A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वति के निधन के बाद विजयेंद्र सरस्वती बने कांची मठ के प्रमुख

शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वति के निधन के बाद विजयेंद्र सरस्वती बने कांची मठ के प्रमुख

श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामी ने श्री कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति के रूप में काम शुरू कर दिया है।

कांची कामकोटि पीठ के...- India TV Hindi कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वति का बुधवार को निधन हो गया था

कांचीपुरम (तमिलनाडु): कांची मठ के 69वें प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके कनिष्ठ श्री विजयेंद्र सरस्वती ने पीठाधपति का कार्यभार संभाल लिया है। मठ ने एक बयान में कहा कि 28 फरवरी को 69वें शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद ‘‘श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामी ने श्री कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति के रूप में काम शुरू कर दिया है।’’ 

मठ के एक अधिकारी ने बताया कि विजयेंद्र सरस्वती के कार्यभार संभालने के बारे में तमिलनाडु सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ विभाग को अवगत करा दिया गया है। 48-वर्षीय विजयेंद्र सरस्वती 29 मई 1983 को कांची कामकोटि पीठ के 70वें आचार्य बने थे। 

आपको बता दें कि बुधवार को कांची शंकर मठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वति का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। डॉक्टरों के मुताबिक शंकराचार्य को बेचैनी की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Latest India News