A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नशे में धुत्त सिपाही मेट्रो में गिरा, वीडियो वायरल

नशे में धुत्त सिपाही मेट्रो में गिरा, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: मेट्रो में शराब पीकर सफर करने पर जुर्माने का प्रावधान है, लेकिन इसके बावजूद काफी सारे यात्री ड्रिंक करके बेधड़क सफर कर ही लेते हैं। बीते शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल

टुन्न सिपाही मेट्रो...- India TV Hindi टुन्न सिपाही मेट्रो में झूमकर गिरा, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: मेट्रो में शराब पीकर सफर करने पर जुर्माने का प्रावधान है, लेकिन इसके बावजूद काफी सारे यात्री ड्रिंक करके बेधड़क सफर कर ही लेते हैं। बीते शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने भी नशे की हालत में मेट्रों से सफर किया। इस कांस्टेबल ने इतनी पी रखी थी कि वो खुद को संभाल नहीं पा रहा था। काफी देर तक मेट्रो के पास वाले गेट को पकड़ने के बाद वो अचानक मेट्रो के भीतर धड़ाम से गिर गया। इसके बाद कुछ लोगों ने इस टल्ली सिपाही को उठाया। यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो को अब तक काफी सारे लोग देख चुके हैं। दिल्ली पुलिस के इस टल्ली सिपाही की यह करतूत एक बड़े सवाल को जन्म देती है। वो यह कि जब मेट्रों में शराब पीकर सफर करने पर 500 रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है साथ ही उसे मेट्रो में सफर करने से रोका भी जाएगा तो आखिर इस सिपाही को कैसे सफर करने दिया गया? गौरतलब है कि साल 2013 में 5000 से ऊपर लोगों को नशे की हालत में मेट्रो का सफर करते हुए पकड़ा गया था।

Latest India News