A
Hindi News भारत राष्ट्रीय MSP पर कानून बनते ही खत्म हो जाएगा आंदोलन: राकेश टिकैत

MSP पर कानून बनते ही खत्म हो जाएगा आंदोलन: राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि MSP गारंटी कानून पर सरकार आनाकानी कर रही है अगर सरकार ने उनकी सभी मांग नहीं मानी तो फिर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

rakesh tikait - India TV Hindi Image Source : PTI MSP पर कानून बनते ही खत्म हो जाएगा आंदोलन: राकेश टिकैत

Highlights

  • कृषि कानून बड़ी बीमारी थे, आज खत्म होगी- टिकैत
  • MSP पर 2011 की रिपोर्ट सरकार लागू करे- टिकैत

नई दिल्ली: कानून वापसी पर सरकार के नरम रुख के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अड़ गए हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले राकेश टिकैत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) गारंटी कानून पर सरकार आनाकानी कर रही है अगर सरकार ने उनकी सभी मांग नहीं मानी तो फिर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इंडिया टीवी के साथ बातचीत में कृषि कानून को बड़ी बीमारी बताते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ''बीच में एक बीमारी आई थी, उम्मीद है वो खत्म हो जाएगी। ये कानून व्यापारियों के भले के लिए थे, किसानों के भले के लिए एमएसपी है उसपर सरकार आनाकानी कर रही है। सरकार क्यों नहीं एमएसपी पर कानून बना देती।''

टिकैत ने कहा, ''एमएसपी पर गारंटी कानून बन जाए, जो किसान शहीद हुए उनके परिजनों को मुआवजा मिले, किसानों पर मुकदमे वापस हो। इतने में किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा।'' उन्होंने कहा, ''हम इसी देश के बाशिंदे हैं और बगैर एमएसपी कानून के वापस नहीं जाएंगे।''

इससे पहले रविवार को कृषि कानूनों की वापसी के बाद MSP पर कानून की मांग करते हुए राकेश टिकैत ने सख्त लहजे में कहा कि 26 जनवरी दूर नहीं है और 4 लाख ट्रैक्टर और किसान तैयार हैं। बता दें कि, पिछले साल 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी दिल्ली में हिंसा हुई थी और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी लाल किले में दाखिल हो गए थे। राकेश टिकैत ने रविवार को मांग की कि केंद्र देश में किसानों के हितों की रक्षा के लिए फसलों के एमएसपी की गारंटी के लिए एक कानून लाये।

Latest India News