A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश के कई हिस्सों में इस हफ्ते करवट लेगा मौसम, जानिए कहां होगी बारिश और कहां चलेगी लू

देश के कई हिस्सों में इस हफ्ते करवट लेगा मौसम, जानिए कहां होगी बारिश और कहां चलेगी लू

भारतीय मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में देश के पर्वतीय हिस्सों में कुछ जगहों पर बर्फबारी देखने को मिलेगी तो मैदानी भागों में कुछ जगहों पर बारिश तो वहीं देश के कुछ हिस्सो में लू का असर देखने को मिलेगा।

<p>इस हफ्ते कैसा रहेगा...- India TV Hindi Image Source : PTI इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। इस हफ्ते देश के कई हिस्सों में मौसम के अलग अलग रंग देखने को मिलेंगे। भारतीय मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में देश के पर्वतीय हिस्सों में कुछ जगहों पर बर्फबारी देखने को मिलेगी तो मैदानी भागों में कुछ जगहों पर बारिश तो वहीं देश के कुछ हिस्सो में लू का असर देखने को मिलेगा।

क्या है मौसम विभाग का अनुमान

  • 5 से लेकर 9 अप्रैल तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
  • 6 से 9 अप्रैल के बीच उत्तराखंड में बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
  • 5 से 7 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान है।
  • 6 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान
  • 7 अप्रैल को उत्तराखंड में कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान
  • 5 से 7 अप्रैल के बीच पश्चिम राजस्थान के छिटपुट इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाए चल सकती हैं। जिनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।  
  • अगले 5 दिनों के दौरान अरुणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों, झारखंड में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या आंधी आ सकती है।
  • देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

कैसा रहेगा गर्मी का असर

  • मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि इसमें आगे राहत की उम्मीद है।
  • मध्य भारत में अगले 4 से 5 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे धीरे बढ़त देखने को मिलेगी।
  • विदर्भ और राजस्थान में लू का असर देखने को मिलेगा। वहीं सप्ताह के अंत तक मध्य प्रदेश में भी लू का असर देखने को मिलेगा।  

Latest India News