A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पश्चिम बंगाल: गंगासागर मेले में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल

पश्चिम बंगाल: गंगासागर मेले में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले के दौरान मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त

stampede- India TV Hindi stampede

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले के दौरान मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त लोग मेले से लौट रहे थे।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

बताया जा रहा है कि ये भगदड़ यहां के काचुबेरिया इलाके में मेले से लौटती भीड़ के बीच हुई। जानकारी के मुताबिक ये हादसा रविवार शाम 4:30 बजे हुआ, जब बड़े तादाद में श्रद्धालु दिन ढलने से पहले गंगासागर से कोलकाता वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे।

पश्चिम बंगाल के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दो दिन में गंगासागर में कुल 16 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

PM मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में भगदड़ में हुई मौत पर दुख जताया, मारे गए लोगों के परिजन को दो लाख रूपये और जख्मी लोगों के परिजन को 50 हजार रूपये का मुआवजा देने को मंजूरी दी।

Latest India News