A
Hindi News भारत राष्ट्रीय MP: धार में बसंत पंचमी पर क्या होगा, भोजशाला में पूजा या नमाज?

MP: धार में बसंत पंचमी पर क्या होगा, भोजशाला में पूजा या नमाज?

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले में इस वक्त जबरदस्त तनाव बना हुआ है। जिले की मशहूर भोजशाला को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए हैं। हिंदू बसंत पंचमी के दिन यहां अखंड

dhar bhojshala- India TV Hindi dhar bhojshala

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले में इस वक्त जबरदस्त तनाव बना हुआ है। जिले की मशहूर भोजशाला को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए हैं। हिंदू बसंत पंचमी के दिन यहां अखंड पूजा करना चाहते हैं जबकि मुस्लिम समुदाय जुमे की नमाज पढ़ना चाहता है। हिंदू समुदाय के लोग इस बात पर अड़े हैं कि हम अखंड पूजा करेंगे और किसी के लिए मैदान खाली नहीं करेंगे। मुस्लिम समुदाय भी नमाज पढ़ने पर अड़ा हुआ है। शहर में शांति-व्यवस्था बनी रहे प्रशासन पर इसका जबरदस्त दबाव है। आज रैपिड एक्शन फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया।

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

ड्रोन कैमरे से भोजशाला के आसपास नजर रखी जा रही है। 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 7 हजार से ज्यादा पुलिसवाले तैनात किए गए हैं। 25 आईपीएस अफसर को मौके पर भेजा गया है। सबके सामने चुनौती है कि कल कोई बवाल न हो। इस भोजशाला पर कब्जे को लेकर पहले भी हिंसा हो चुकी है।

आखिर भोजशाला पर विवाद क्यों है ?

  • परमार वंश के राजा भोज ने पाठशाला और सरस्वती मंदिर बनवाया
  • 1456 में महमूद खिलजी ने मकबरा और दरगाह बनवाया
  • 1995 में मंगलवार को पूजा और शुक्रवार को नमाज की अनुमति मिली
  • 1997 में कलेक्टर ने आम लोगों के जाने पर रोक लगाई
  • सिर्फ बसंत पंचमी पर हिंदुओं को पूजा की छूट
  • शुक्रवार को मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की अनुमति
  • शुक्रवार के दिन ही बसंत पंचमी पड़ने पर विवाद शुरू

Latest India News