A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 6 महीने तक आतंकी बनकर रहा पत्रकार, जाना हैरान कर देने वाला सच

6 महीने तक आतंकी बनकर रहा पत्रकार, जाना हैरान कर देने वाला सच

नई दिल्ली: आखिर आतंकियों के दिमाग में चलता क्या है? यह जानने के लिए फ्रांस का एक पत्रकार आईएस आतंकियों के बीच 6 महीने तक आतंकी बनकर रहा। उसने वहां खूफिया कैमरे से उनकी हरकतें

isis- India TV Hindi isis

नई दिल्ली: आखिर आतंकियों के दिमाग में चलता क्या है? यह जानने के लिए फ्रांस का एक पत्रकार आईएस आतंकियों के बीच 6 महीने तक आतंकी बनकर रहा। उसने वहां खूफिया कैमरे से उनकी हरकतें शूट की।

कौन है ये पत्रकार और क्यों बना आतंकी?

'अल्लाह सोल्जर्स' नाम की डॉक्युमेंट्री बनाने के लिए फ्रांस के एक पत्रकार ने अपना नाम बदलकर सैद रमजी रख लिया। इसके बाद फेसबुक पर उन लोगों को फॉलो करने लगा जो आतंक का समर्थन करते हैं। कुछ दिन बाद फ्रांस में उसकी मुलाकात खुद को युवकों के एक गुट का कमांडर बताने वाले एक व्यक्ति से हुई। रमजी के मुताबिक जिस फ्रेंच-तुर्की नागरिक से वो मिले उसका नाम ओसामा था।

ओसामा पहली ही मुलाकात में रमजी के सामने दावा करने लगा कि वह अबु हमजा को जानता है। और वो ये भी कहने लगा कि अगर रमजी सुसाइड अटैक करता है तो जन्नत उसका इंतजार कर रही है। उसने कहा, ‘आओ हम जन्नत में चलें, वहां परियां हमारी खातिरदारी के लिए इंतजार कर रही हैं। वहां तुम्हारे पास महल होगा, सोने के घोड़े और हीरे जवाहरात होंगे।’

जब पत्रकार को खुद को बम से उड़ाने को कहा...

इसी बीच आतंकी ओसामा की गिरफ्तारी भी हुई और 5 महीने जेल में रहकर वह रिहा हो गया। इसके बाद एक दिन बुर्का पहनी एक महिला ने रमजी को एक लेटर दिया जिसमें नाइट क्लब पर हमले करने को कहा गया था। लिखा था- ''मरने तक गोलीबारी करते रहो, सिक्योरिटी फोर्स पहुंचे तो खुद को बम से उड़ा दो। उस वक्त तक सुरक्षा कड़ी हो चुकी थी। कई आतंकी गिरफ्तार हो चुके थे। उनमें से एक आतंकी जो गिरफ्तार नहीं हुआ था वह रमजी को पहचान चुका था और तभी रमजी के आतंकी संगठन में घुसपैठ का अंत हो गया।

आगे की स्लाइड में पढ़िए आखिर क्या चलता है आतंकियों के दिमाग में ?

Latest India News