A
Hindi News भारत राष्ट्रीय क्या आज PM मोदी बनेंगे 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर', थोड़ी देर में होगा ऐलान

क्या आज PM मोदी बनेंगे 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर', थोड़ी देर में होगा ऐलान

नई दिल्ली: क्या आज से पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी को नंबर वन कहेंगी? इस सस्पेंस पर से जल्द ही पर्दा उठने वाला है। आज टाइम मैग्जीन के पर्सन ऑफ द ईयर का ऐलान होगा। (देश-विदेश

pm modi- India TV Hindi pm modi

नई दिल्ली: क्या आज से पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी को नंबर वन कहेंगी? इस सस्पेंस पर से जल्द ही पर्दा उठने वाला है। आज टाइम मैग्जीन के पर्सन ऑफ द ईयर का ऐलान होगा। (देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

ओबामा और ट्रंप जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन पोल में पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की पोजीशन हासिल की है। पीएम मोदी रीडर्स पोल में ओबामा और ट्रंप को पछाड़कर जीत कायम कर चुके हैं। अब मोदी टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर बनते हैं या नहीं इसका फैसला मैगजीन का संपादक मंडल करेगा।

टाइम मैगजीन के इस ऑनलाइन पोल में-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनियाभर से 18% वोट मिले
  • जबकि डोनाल्ड ट्रंप को सिर्फ 7% वोट से संतोष करना पड़ा
  • बराक ओबामा को भी महज 7% वोट ही मिले
  • विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को भी 7% वोट मिले
  • अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने वाली हिलेरी क्लिंटन को सिर्फ 4% वोट मिले
  • जबकि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को महज 2% लोगों ने पर्सन ऑफ द ईयर के लिए वोट किया

आज औपचारिक ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2015 में भी ऑनलाइन पोल में सबसे ज्यादा वोट मिले थे लेकिन जब संपादकीय टीम ने पर्सन ऑफ द ईयर का चुनाव शुरू किया तो अंतिम आठ में मोदी को जगह नहीं मिली थी। अब लगातार दूसरे साल पब्लिक ने मोदी को सबसे ज्यादा वोट दिए हैं।

Latest India News