A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आतंकियों पर कार्रवाई में पाकिस्तान की मदद को तैयार: राजनाथ सिंह

आतंकियों पर कार्रवाई में पाकिस्तान की मदद को तैयार: राजनाथ सिंह

चंडीगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर सहित पूरे पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान की मदद के लिए भारत तैयार है। यहां

rajnath singh- India TV Hindi rajnath singh

चंडीगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर सहित पूरे पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान की मदद के लिए भारत तैयार है। यहां एक क्षेत्रीय संपादकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री बंद करनी चाहिए।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल कार्रवाई का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, "भारत में हमले रोकने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।"

उन्होंने कहा, "भारत पाकिस्तान के लोगों का बुरा नहीं चाहता। पाकिस्तान ने आतंकवाद को राष्ट्र नीति के तौर पर अपना लिया है और इसे बढ़ावा दे रहा है। यही कारण है कि वह केवल दक्षिण एशिया में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अलग-थलग हो गया है।"

राजनाथ ने कहा, "पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर सहित पूरे पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान की मदद के लिए भारत तैयार है।"

Latest India News