A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लड़ाकू विमान सुखोई-30 का मिला मलबा, चीन सीमा के पास हुआ था लापता

लड़ाकू विमान सुखोई-30 का मिला मलबा, चीन सीमा के पास हुआ था लापता

यह विमान अंतिम बार तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में देखा गया था। अब तक आठ सुखोई हादसे के शिकार हो चुके है। हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर में सुखोई-30MKI विमान क्रैश हो गया है। संयोगवश क्रैश में दोनों पायलट सुरक्षित बच गए।

Sukhoi- India TV Hindi Sukhoi

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का लापता सुखोई-30 विमान का मलबा मिला गया है। असम के तेजपुर से मंगलवार को उड़ने के बाद लापता हुए दो सीटर विमान का मलबा वहां मिला है, जहां अंतिम बार उसका लोकेशन मिला था। यह विमान तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर जाने के बाद लापता हो गया था। विमान में सवार पायलटों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। ये भी पढ़ें: PM मोदी ने बताया क्यों नहीं पहनते मुसलमानों की टोपी, वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें कि भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 जेट भारत-चीन सीमा के पास लापता हो गया था। विमान में दो पायलट सवार थे। कहा जा रहा था कि रडार से संपर्क टूटने के बाद विमान लापता हो गया। इस विमान ने असम के तेजपुर एयरबेस से सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी लेकिन 11 बजे के बाद इसका रेडियो और रडार संपर्क टूट गया।

यह विमान अंतिम बार तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में देखा गया था। अब तक आठ सुखोई हादसे के शिकार हो चुके है। हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर में सुखोई-30MKI विमान क्रैश हो गया है। संयोगवश क्रैश में दोनों पायलट सुरक्षित बच गए।

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

Latest India News