A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु की एक और मंत्री Coronavirus से संक्रमित, पलानीस्वामी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

तमिलनाडु की एक और मंत्री Coronavirus से संक्रमित, पलानीस्वामी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

तमिलनाडु की श्रम मंत्री नीलोफर कफील कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह राज्य में संक्रमित होने वाली वाली चौथी मंत्री हैं। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Yet another Tamil Nadu Minister tests positive for coronavirus- India TV Hindi Image Source : FILE Yet another Tamil Nadu Minister tests positive for coronavirus

चेन्नई: तमिलनाडु की श्रम मंत्री नीलोफर कफील कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह राज्य में संक्रमित होने वाली वाली चौथी मंत्री हैं। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कफील के पास श्रम, शहरी और ग्रामीण रोजगार विभाग तथा वक्फ बोर्ड का प्रभार है। कफील के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने फोन पर मंत्री से बात की और उनका हालचाल लिया।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री के पी अंबलागन इस संक्रामक रोग की चपेट में आए पहले मंत्री थे और अब वह स्वस्थ हो चुके हैं। बिजली मंत्री पी थंगामणि और सहकारिता मंत्री सेल्लूर के राजू का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है।

इस बीच पलानीस्वामी ने भरोसा जताया कि अगर लोग सरकार की पहल में पूरी तरह से सहयोग करें तो अगले 10 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में कमी लाई जा सकती है और महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक लागू लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला केंद्र और अन्य राज्यों का इस मामले पर अपनाए जाने वाले रुख पर निर्भर करेगा।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से राज्य और केंद्र सरकारों ने राहत और शमन गतिविधियों के लिए करीब 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी तोड़ने की सफलता लोगों के पूर्ण सहयोग पर निर्भर करती है क्योंकि अबतक इसका टीका नहीं बना है।’’

Latest India News