A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जल्द ही आप PayTM जैसे ई-बटुए से खरीद सकते हैं अपना ट्रेन टिकट

जल्द ही आप PayTM जैसे ई-बटुए से खरीद सकते हैं अपना ट्रेन टिकट

नई दिल्ली: बुकिंग काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे पेटीएम, जियोमनी और एयरटेल मनी जैसे ई-बटुए पर अनारक्षित रेल टिकों की बुकिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है। इस कदम से देशभर

paytm- India TV Hindi paytm

नई दिल्ली: बुकिंग काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे पेटीएम, जियोमनी और एयरटेल मनी जैसे ई-बटुए पर अनारक्षित रेल टिकों की बुकिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है। इस कदम से देशभर में कागजविहीन मोबाइल टिकट ऑपरेशन बड़े पैमाने पर बढ़ने में मदद मिलने की संभावना है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अनारक्षित टिकट रेले की रोजाना कुल टिकट बिक्री का एक बड़ा हिस्सा है और हम ई-वाणिज्य के माध्यम से इस क्षेत्र का दोहन करना चाहते हैं।

रेलवे को इस सुविधा के कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। उल्टे, इस सार्वजनिक परिवहनकर्ता को हर टिकट कमीशन मिलने की संभावना है।

अधिकारी ने बताया कि कई शीर्ष मोबाइल बटुआ कंपनियां रेलवे से जुड़ने को इच्छुक हैं। इस संबंध में तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए वार्ता चल रही है।

Latest India News