A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 2000 रुपये के नोट को लेकर तेजी से फैलाई जा रही यह अफवाह! PIB ने बताई सच्चाई

2000 रुपये के नोट को लेकर तेजी से फैलाई जा रही यह अफवाह! PIB ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। खबर में बताया गया है कि दो हजार के नोट बंद होने जा रहे हैं आइए जानते हैं सरकार ने क्या कहा है।

will 2000 note be banned- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA will 2000 note be banned

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इस खबर में बताया जा रहा है कि अब दो हजार के नोट बंद होने जा रहे हैं। वहीं, 1 जनवरी से 1 हजार का नया नोट आने वाला है। सरकार ने इन दावों को फर्जी करार दिया है।

यह खबर फर्जी है
सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि 1 जनवरी से 1000 रुपए का नया नोट आने वाला है। 2 हजार के नोट बैंक में वापस आ जाएंगे। 50 हजार रुपए ही जमा करने की अनुमति होगी। यह अनुमति दस दिन के लिए ही होगी। इसके बाद 2 हजार के नोट का कोई मूल्य नहीं रह जाएगा। इसलिए 2000 के अधिक नोट अपने पास न रखें। यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। अब इस वायरल मैसेज पर विराम लग गया है। यानी सरकार ने क्लियर कर दिया है कि कोई ऐसा फैसला नहीं लिया जा रहा है। 

आरबीआई नहीं छापने जा रही है नोट 
फैक्ट चेक में पाया गया कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार की ओर से 2000 के नोट को बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं, आरबीआई 1,000 रुपये के नोट भी नहीं छापने जा रही है। आपको बता दें कि नोटबंदी मोदी सरकार ने साल 2016 में की थी। उस समय 1000 के नोटों को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया था। इसके बाद सरकार ने 2,000 रुपए के नोट छापने शुरू किए। जानकारी के मुताबिक बता दें कि पिछले तीन साल में दो हजार का एक भी नोट नहीं छापा गया है. एक समाचार एजेंसी द्वारा दायर एक आरटीआई से पता चला है कि 2019-20, 2020-2021 और 2021-22 के दौरान 2,000 रुपये के नोट नहीं छापे गए हैं।

Latest India News