A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली से पेरिस जा रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट, टेकऑफ के समय फट गया टायर, मुश्किल में आ गई 220 यात्रियों की जान

दिल्ली से पेरिस जा रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट, टेकऑफ के समय फट गया टायर, मुश्किल में आ गई 220 यात्रियों की जान

Air India, Air India Plane, Indira Gandhi International Airport, Runway, Paris, Delhi- India TV Hindi Image Source : FILE एयर इंडिया

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार दोपहर फ़्रांस के पेरिस के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। इसमें 220 यात्री सवार थे। यात्रियों की जान उस समय मुश्किल में आ गई, जब एयरपोर्ट पर ग्राउंड फ़ोर्स ने टायर का संदिग्ध मलबा रनवे पर पड़ा हुआ देखा। इस मलबे को देखते ही एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया। आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई और प्लेन को वापस बुलाया गया। 

फ्लाइट में सवार थे 220 लोग 

IGI एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, पेरिस के लिए एयर इंडिया की एक उड़ान को शुक्रवार को रनवे पर टायर का संदिग्ध मलबा दिखने के बाद उड़ान भरने के तुरंत बाद आईजीआई हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा। दोपहर 1.22 बजे प्रस्थान करने के तुरंत बाद दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने फ्लाइट क्रू को स्थिति के बारे में तुरंत सूचित किया। फ्लाइट में 220 लोग सवार थे।

एयर इंडिया ने जारी किया बयान 

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "28 जुलाई 2023 को दिल्ली-पेरिस फ्लाइट AI143 उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौट आई। दिल्ली एटीसी ने प्रस्थान के बाद रनवे पर संदिग्ध टायर का मलबा देखे जाने के बारे में चालक दल को जानकारी दी थी।" प्रवक्ता ने कहा, "उड़ान दोपहर 2.18 बजे सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस आ गई। दिल्ली में आवश्यक जांच तक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बनाई जा रही है। हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है, लेकिन हमेशा की तरह, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, यह एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।'' 

ये भी पढ़ें- 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज यौन शोषण के मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट में कही गई ये बात 

पत्नी के खौफ से डरा पति, डेढ़ साल तक घर से रहा गायब, अब पुलिस ने ढूंढा 

 

 

Latest India News