A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पहले 5 दिनों में 67 हजार श्रद्धालु पहुंचे अमरनाथ, रिकॉर्ड तोड़ संख्या में भक्त कर रहे दर्शन

पहले 5 दिनों में 67 हजार श्रद्धालु पहुंचे अमरनाथ, रिकॉर्ड तोड़ संख्या में भक्त कर रहे दर्शन

अधिकारियों ने बताया कि बीते शनिवार को 5,124 यात्रियों का एक और जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना हो चुका है। बता दें कि 1 जुलाई से अमरनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी है।

amarnath yatra 67 thousands devotees reached Amarnath cave in first five days- India TV Hindi Image Source : PTI पहले 5 दिनों में 67 हजार श्रद्धालु पहुंचे अमरनाथ

अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में भारी संख्या में अमरनाथ यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 5 दिनों में 67 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंच चुके हैं। वहीं अधिकारियों ने बताया कि बीते शनिवार को 5,124 यात्रियों का एक और जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना हो चुका है। बता दें कि 1 जुलाई से अमरनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में शनिवार को भगवती नगर यात्री निवासी दो सुरक्षा काफिले में कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुए हैं। 

रिकॉर्ड तोड़ यात्री पहुंच रहे अमरनाथ

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पहले सुरक्षा काफिले में सुबह तीन बजे 1,994 यात्रियों को भेजा गया। वहीं दूसरे सुरक्षा काफिले में 3,130 यात्रियों को पहलगाम आधार शिविर के लिए 3.20 बजे रवाना किया गया। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बताया कि शनिवार को पवित्र गुफा के दोनों मार्गों पर सामान्यत: बादल छाए रहेंगे। वहीं 45 दिन की यह वार्षिक यात्रा 15 अगस्त के दिन श्रावण पूर्णिमा के साथ ही संपन्न होगी। यात्री पारंपरिक पहलगाम मार्ग से बालटाल मार्ग पहुंचते हैं। दोनों शिवरों में यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराई जाती है। 

यात्रा मार्ग पर भरपूर निगरानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रा मार्ग में मजबूत और वास्तविक समय की निगरानी के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर यानी सीसीसी स्थापित किया गया है। जांच के लिए लिहाज से लाइव फीड चल रही है कि कहीं किसी यात्रा मार्ग पर किसी को कोई समस्या तो नहीं है। ताकि किसी भी तरह की समस्या का निपटान किया जा सके। बता दें कि सीसीसी आपात स्थिति, आपदा जैसे स्थितियों को पहचानने, लापता व्यक्तियों की पहचान करने और उनका पता लगाने में मदद करता है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रियों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए थे। 

Latest India News