A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Air Force Jawan arrested: वायु सेना का एक जवान जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, आरोपी देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसाकर संवेदनशील जानकारी जुटाने की हुई कोशिश

Air Force Jawan arrested: वायु सेना का एक जवान जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, आरोपी देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसाकर संवेदनशील जानकारी जुटाने की हुई कोशिश

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय वायु सेना के एक जवान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम देवेंद्र शर्मा है। आरोप है कि देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसा कर वायु सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी जुटाने में प्रयास किया गया है।

वायु सेना के एक जवान को जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO वायु सेना के एक जवान को जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlights

  • जवान को जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • हनी ट्रैप का शिकार हुआ आरोपी देवेंद्र शर्मा
  • पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर शक

Air Force jawan arrested: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय वायु सेना के एक जवान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम देवेंद्र शर्मा है। आरोप है कि देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसा कर वायु सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी जुटाने में प्रयास किया गया है। जैसे- कितने राडार कहां-कहां तैनात हैं। उच्च अधिकारियों के नाम व पते मांगे गए। 

पुलिस ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को 6 मई को खुफिया एजेंसी के इनपुट पर गिरफ्तार किया । क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार देवेंद्र शर्मा को धौला कुआं से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार देवेंद्र शर्मा कानपुर का रहने वाला है। एक महिला प्रोफाइल से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई। देवेंद्र शर्मा को फोन सेक्स के जरिये ट्रैप में लिया गया और फिर उससे संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई।

जिस नम्बर से वह महिला देवेंद्र शर्मा से बात करती थी, वह भारतीय सर्विस प्रोवाइडर का नम्बर है। पुलिस उस महिला का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शक है कि इस पूरे काम में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। पुलिस को आरोपी की पत्नी के बैंक एकाउंट में कुछ संदिग्ध ट्रांसेक्शन भी मिले हैं।

Latest India News