A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजधानी एक्सप्रेस में परोसे गए खाने पर लट्टू हुए ऑस्ट्रेलियाई समाजशास्त्री, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

राजधानी एक्सप्रेस में परोसे गए खाने पर लट्टू हुए ऑस्ट्रेलियाई समाजशास्त्री, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

सिडनी विश्वविद्यालय के एक एसोसिएट प्रोफेसर सल्वाटोर बबोन्स ने राजधानी ट्रेन में परोसे गए खाने की ट्वीटर पर जमकर तारीफ की है। उन्होंने खाने की तस्वीरें शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को टैग भी किया है।

Australian Sociologist- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@SBABONES सिडनी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर सल्वाटोर बबोन्स

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन में परोसे गए बढ़िया खाने से एक ऑस्ट्रेलियन समाजशास्त्री इतना प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने ट्विटर पर खाने की तस्वीरें शेयर की हैं और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग किया है। सिडनी विश्वविद्यालय के एक एसोसिएट प्रोफेसर सल्वाटोर बबोन्स राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में परोसे गए भोजन से काफी प्रभावित हैं। ट्विटर पोस्ट में, बबोन्स ने कुल तीन तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक तस्वीर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में परोसे गए भोजन की थी, इसमें चावल, दाल, रोटी, सब्जी और दही शामिल थे।

दूसरी तस्वीर में, उन्होंने नरेंद्र कुमार नाम के शेफ के साथ तस्वीर खिंचवाई और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उन्हें "रेलवे के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर" बनाने का अनुरोध किया। एक तस्वीर में, बैबोन्स ने खाली खाने के पैकेट भी दिखाए, जिसका वह पहले से ही अपने भोजन के हिस्से के रूप में आनंद ले रहे थे। इसके अलावा, उन्हें अपने भोजन के अंत में एक "मुफ्त आइसक्रीम" भी मिली, जिसने स्वादिष्ट भोजन में स्वाद जोड़ा।

ट्वीट में बबोन्स ने लिखा, 'यह भारत के राष्ट्रीय रेलवे पर द्वितीय श्रेणी का भोजन है? यह तो मुझे प्रथम श्रेणी का स्वाद देता है! मैं बहुत प्रभावित हूं, अश्विनी वैष्णव जी। आपको श्री नरेंद्र कुमार को अपना अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए। राजधानी एक्सप्रेस की रसोई को फाइव स्टार। अपेडट-मुफ्त आइसक्रीम भी मिली'

ये भी पढ़ें- 

अनोखा वैलेंटाइन डे! पहले प्रेमी जोड़े के शक में पति-पत्नी पिटे, फिर आक्रोशित भीड़ ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

यूपी: जेल में पत्नी से सीक्रेट मीटिंग का मामला, विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट से कासगंज किया जा रहा शिफ्ट

 

Latest India News