A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Bank Holidays: मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी कामकाज जल्दी पूरा कर लें

Bank Holidays: मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी कामकाज जल्दी पूरा कर लें

मार्च का महीना शुरू होने वाला है। इसी बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI के अनुसार, मार्च 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों के कारण अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे। 

Bank Holidays- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Bank Holidays

Bank Holidays: मार्च का महीना शुरू होने वाला है। इसी बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI के अनुसार, मार्च 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों के कारण अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार और हर महीने की दीसरे तथा चौथे शनिवार को बैंक बंद ही रहते हैं।

डिजिटल बैंकिंग के बढ़ने से काफी कुछ बदला है। हालांकि, अभी भी कुछ काम ऐसे हैं, जिनके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। जैसे- चेक क्लियरेंस या KYC के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना ही पड़ता है। ऐसे में यह पता होना चाहिए कि बैंक कब खुला रहेगा और कब बंद रहेगा। 

मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहेंगी। हालांकि यहां यह ध्यान रहे कि देशभर के सभी बैंक अगले महीने में 13 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं। उनमें से कुछ छुट्टियां क्षेत्रीय हैं। इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।

यूपी में मार्च में 8 दिन अवकाश

उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में मार्च महीने में 8 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो छुट्टियां जरूर चेक कर लीजिएगा। आइये आपको बताते हैं कि किस दिन कहां छुट्टी है।

ये है बैंकों में छुट्टियों की तारीखें

1 मार्च: महाशिवरात्रि- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्च: लोसार- गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च: चपचार कुट- आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च: होलिका दहन- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
18 मार्च: होली/धुलेटी/डोल जात्रा- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
19 मार्च: होली/याओसांग का दूसरा दिन- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च: बिहार दिवस- पटना में बैंक बंद
26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Latest India News