बेंगलुरु में तैनात DGP रैंक के आईपीएस ऑफिसर डॉ. रामचंद्र राव का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। रामचंद्र राव के अश्लील वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा, मुझे आज सुबह ही इसके बारे में पता चला, मैंने जांच के आदेश दे दिये हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे कोई भी हो किसी भी पद पर हो, कानून से कोई बड़ा नहीं है। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं , इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सीएम सिद्धारमैया इस मामले से काफी नाराज बताए जा रहे हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
सरकारी दफ्तर में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक में हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में रामचंद्र राव अपनी आधिकारिक वर्दी पहनकर ड्यूटी के दौरान सरकारी दफ्तर में महिला के साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं। खुफिया तरीके से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अधिकारी महिला को गले लगाते और आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। घटना कथित तौर पर सरकारी चैंबर के अंदर की बताई जा रही है, जहां पर आधिकारिक बैठकें और प्रशासनिक कार्य होते हैं।
DGP ने वीडियो को मॉर्फ्ड बताया
वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री बेहद गुस्से में हैं। वहीं, DGP ने इस वीडियो को मॉर्फ्ड बताया है। वायरल हो रहे वीडियो पर डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा, ''मैं 8 साल पहले बेलगावी में पोस्टेड था, इस बारे में वकील से बात करके मैं कार्रवाई करूंगा। मैं भी शॉक्ड हूं, ये सब झूठ है फेब्रिकेटेड है। इसकी जांच होनी चाहिए और सारी सच्चाई सामने आनी चाहिए। मैंने गृह मंत्री को बताया है कि ये सब झूठ है।''
सार्वजनिक स्तर पर इस घटना की तीखी आलोचना हो रही है क्योंकि इससे पुलिस बल की छवि और विश्वसनीयता पर गहरा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
Latest India News