बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में मैसूर रोड पर केंगेरी के पास एक हरी लेम्बोर्गिनी कार का रैश ड्राइविंग का मामला सामने आया है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद Lamborghini Huracan के ड्राइवर पर रैश ड्राइविंग का केस दर्ज किया गया है। DCP ट्रैफिक वेस्ट डिवीजन अनूप शेट्टी ने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।
वाहनों से भरी सड़क पर तेजी से भरा फर्राटा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हरे रंग की लेम्बोर्गिनी कार वाहनों से भरी सड़क पर तेजी से जा रही है। वह एक के बाद कई वाहनों को अचानक कट मारकर पार करती है। कार सभी को पीछे छोड़ते हुए बार-बार आगे निकलने की कोशिश करती है। वह तय स्पीड सीमा से तेज चलती हुई नजर आती है।
वाहनों के एकदम करीब से निकाली लेम्बोर्गिनी
लेम्बोर्गिनी कार कई बार सड़क पर चलते बाकी वाहनों के एकदम करीब से निकलती है। जिसे देखकर डर लगता है कि कहीं टकराव ना हो जाए। गनीमत रही कि लेम्बोर्गिनी कार के ड्राइवर की रैश ड्राइविंग के दौरान कोई हादसा नहीं है। उसकी कार किसी और वाहन से नहीं टकराई है।
आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर चुकी है। लेम्बोर्गिनी कार चलाने वाले आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि आरोपी चाहे जो भी उसको बख्शा नहीं जाएगा। रैश ड्राइविंग के लिए उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
महाराष्ट्र की कार होने का है शक
वीडियो में कार की नंबर प्लेट पर उसका नंबर लिखा भी दिख रहा है। उसकी नंबर प्लेट पर 'MH' लिखा है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार महाराष्ट्र की हो सकती है। बाकी इस गाड़ी का ड्राइवर कौन था, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें-
IIT कानपुर में 25 साल के PhD छात्र ने किया सुसाइड, 23 दिनों में दूसरी घटना से मचा हड़कंप
राजधानी पटना में हॉस्टल में बमबाजी और गोलीबारी से फैली दहशत, दो छात्र घायल हुए, पुलिस एक्शन जारी
Latest India News