A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महिला की पिटाई का ये Video दिल दहला देगा, साड़ी की दुकान पर हुआ हंगामा

महिला की पिटाई का ये Video दिल दहला देगा, साड़ी की दुकान पर हुआ हंगामा

बेंगलुरु में दुकान के बाहर एक महिला की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने साड़ी दुकान के मालिक और कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

bengaluru women beaten viral video- India TV Hindi Image Source : REPORTER महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बड़ी ही दुखी कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चिक्कपेट स्थित ऐवेन्यू रोड पर एक दुकान के बाहर कुछ लोग एक महिला की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान के मालिक और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।

क्या है पूरा मामला?

बेंगलुरु के चिक्कपेट स्थित ऐवेन्यू रोड पर माया सिल्क एंड साड़ीज दुकान के मालिक उमेदाराम और उसके कर्मचारी महेंद्र सिरवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इन दोनों पर 21 सितंबर 2025 को आंध्र प्रदेश के गुंटकल की रहने वाली एक महिला की दुकान के बाहर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है।

महिला पर चोरी लगा आरोप

दरअसल, 21 सितंबर को उमेदाराम ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर शिकायत दी थी कि उनकी दुकान के सामने रखे साड़ियों के बंडल को एक महिला चुराने की कोशिश कर रही है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को मौके से गिरफ्तार किया और चोरी की गई साड़ियों को बरामद कर लिया। इसके बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस ने इन धाराओं में कर दी कार्रवाई

जब जांच के दौरान पुलिस ने दुकान की CCTV तस्वीरें देखीं तो पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। पुलिस को बुलाने से पहले दुकानदार और दुकान में काम करने वाले युवक ने महिला को बेहरमी से पीटा था। इसके बाद इन दोनों के खिलाफ भी सिटी मार्केट पुलिस स्टेशन में क्राइम नंबर 196/2025 के तहत FIR दर्ज की गई है। यह मामला धारा 74, 76, 79, 115(2), 133, 126(2), 351(2), 3(5) BNS के अंतर्गत दर्ज हुआ है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में हिंदी भाषा पर चल रहा था कार्यक्रम, तभी जबरन घुस आए कन्नड़ समर्थक, जानें फिर क्या हुआ

Explainer: देवदासी प्रथा का इतिहास क्या है? कर्नाटक में यह आज भी क्यों जारी है? समझें पूरी बात

Latest India News