A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ीं, मालेगांव बम धमाका मामले में स्पेशल कोर्ट ने जारी किया वारंट

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ीं, मालेगांव बम धमाका मामले में स्पेशल कोर्ट ने जारी किया वारंट

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ विशेष अदालत ने जमानती वारंट जारी किया है। वह आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रही थीं। इसके लिए उन्होंने खराब सेहत का हवाला दिया था।

Sadhvi Pragya Thakur- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल: महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 बम धमाका मामले में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भोपाल से सांसद प्रज्ञा के खिलाफ विशेष अदालत ने जमानती वारंट जारी किया है। आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान साध्वी प्रज्ञा खराब सेहत के चलते गैरहाजिर रही थीं। इसी वजह से कोर्ट ने वारंट जारी किया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कोर्ट ने वकील द्वारा साध्वी के गैरहाज़िर होने को लेकर दायर किया गया खराब सेहत वाला मेडिकल सर्टिफिकेट नामंजूर कर दिया। कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ 10 हजार का जमानती वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने इस वारंट की जानकारी NIA को देने का भी आदेश दिया है।

कॉपी अपडेट हो रही है....

Latest India News