A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बृजभूषण शरण सिंह मामले में बड़ी खबर, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की

बृजभूषण शरण सिंह मामले में बड़ी खबर, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की

बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से आज राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।

बृजभूषण शरण सिंह- India TV Hindi Image Source : PTI बृजभूषण शरण सिंह

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट यौन उत्पीड़न के मामले में दाखिल की गई है। पहलवानों की ओर दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच की और आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354डी के तहत चार्जशीट दाखिल की है।

POCSO मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की कैंसिलेशन रिपोर्ट

 हालांकि POCSO वाले मामले में बृजभूषण शरण सिंह को राहत मिलती नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सिंह पर नाबालिग महिला रेसलर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। नाबालिग पहलवान के परिवार ने तो अपना केस वापस ले लिया था लेकिन पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। 

पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है POCSO मामला

दरअसल. बृजभूषण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान द्वारा दर्ज केस का मामला पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा था जबकि बालिग पहलवानों द्वारा जो शिकायत दर्ज कराई गई थी वह मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा था। नाबालिग पहलवान के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट से केस को रद्द करने की मांग की है और कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है। इस मामले में 4 जुलाई को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी।

रॉउज एवन्यू कोर्ट में बालिग पहलवानों के मामले की सुनवाई

वहीं दूसरा मुकदमा बालिग पहलवानों के द्वारा दर्ज शिकायत पर रॉउज एवन्यू कोर्ट में चल रहा था जिसमें  दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण और एक अन्य आरोपी विनोद तोमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले की सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

महिला पहलवानों ने लगाया था आरोप

भारतीय कुश्ती संघ के मुखिया रहे बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इन्हीं आरोपों के आधार पर उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह लगातार यह कहते रहे हैं कि उन्हें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। पहलवानों के कंधों पर बंदूक रखकर कांग्रेस उन्हें टारगेट कर रही है। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी है। मुझको जो समस्या होती है, उसके पीछे कांग्रेस होती है।''

जंतर-मंतर पर दिया था धरना

बता दें कि इस साल जनवरी में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था। उनके खिलाफ पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन भी शुरू किया था। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की थी। करीब 5 महीने बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आज चार्जशीट दायर की है। उधर, पहलवानों को बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं। 

Latest India News