A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना से चीन में मचा हाहाकार, भारत आनेवाली कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर लगेगी रोक ? जानें क्या है प्लान

कोरोना से चीन में मचा हाहाकार, भारत आनेवाली कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर लगेगी रोक ? जानें क्या है प्लान

दरअसल, चीन और भारत के बीच कोई सीधी विमान सेवा परिचालन में नहीं है। दूसरे देशों से कनेक्टिंग फ्लाइट्स के जरिए ही यात्री भारत और चीन के बीच आवागमन करते हैं।

हवाई जहाज- India TV Hindi Image Source : पीटीआई हवाई जहाज

नई दिल्ली: कोरोना को लेकर चीन में मचे हाहाकार के बीच अब भारत और चीन को जोड़नेवाली उड़ानों (कनेक्टिंग फ्लाइट्स)को रोकने की चर्चाएं तेज हो रही हैं। सूत्रों के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि चीन से कनेक्टिंग फ्लाइट्स को रोकने पर अंतिम फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय ही लेगा। हमें उस फैसले को लागू करना होता है। दरअसल चीन और भारत के बीच कोई सीधी विमान सेवा परिचालन में नहीं है। दूसरे देशों से कनेक्टिंग फ्लाइट्स के जरिए ही यात्री भारत और चीन के बीच आवागमन करते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है। इस संबंध में अंतिम फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय को लेना है। उसी के निर्देश के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक्शन लेना है।

बता दें कि चीन के साथ ही अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में भी अचानक कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान पूरी दुनिया में 5.37 लाख केस सामने आए हैं। अकेले जापान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.06 लाख केस मिले हैं। वहीं, 296 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। अमेरिका में भी 50 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। जबकि 323 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

Latest India News