A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार, पीएम मोदी की हत्या वाला बयान देने के बाद कार्रवाई

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार, पीएम मोदी की हत्या वाला बयान देने के बाद कार्रवाई

Raja Pateria Arrested: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को गिरफ्तार किया गया है- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को गिरफ्तार किया गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजा पटेरिया मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हैं। उन्होंने एक सभा में पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सुबह 7 बजे हटा स्थिति उनके घर से उन्हें गिरफ्तार किया है। जिसके बाद राजा पटेरिया को पन्ना ले जाया गया है।

राजा पटेरिया ने लोगों से ‘‘संविधान और अल्पसंख्यकों, दलितों एवं आदिवासियों का भविष्य बचाने’’ की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘हत्या’’ करने के लिए तत्पर रहने को कहा था। इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नई दिल्ली में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह बयान पार्टी को स्वीकार्य नहीं हैं। 

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मोदी चुनाव खत्म कर देंगे। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या का मतलब है, हराने का काम करो।’’

पटेरिया का यह कथित वीडियो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का है। लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री संजय कुमार खरे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। इस वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा था, ‘‘शिकायत के बाद सोमवार दोपहर पन्ना जिले के पवई पुलिस थाने में पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पाया कि पटेरिया के द्वारा एक जनसभा में धर्म, जाति और भाषा के आधार पर दलित, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समुदाय के बीच घृणा और वैमनस्य फैलाने का कार्य प्रतीत हुआ है, इससे लोक शांति भंग होना पुलिस ने पाया है।’’

Latest India News