A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Congress president nomination: "यह एक दोस्ताना मुकाबला, हम कोई दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी नहीं," नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बोले शशि थरूर

Congress president nomination: "यह एक दोस्ताना मुकाबला, हम कोई दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी नहीं," नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बोले शशि थरूर

Congress president nomination: कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुकाबले के सवाल पर कहा कि वह कांग्रेस के भीष्म पितामह हैं। शशि थरूर ने आज पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

MP Shashi Tharoor(File Photo)- India TV Hindi Image Source : PTI MP Shashi Tharoor(File Photo)

Highlights

  • खड़गे निरंतरता बनाए रखने वाल उम्मीदवार: थरूर
  • "मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के भीष्म पितामह हैं"

Congress president nomination: कांग्रेस के सांसद शशि थरूर(Shashi Tharoor) ने शुक्रवार को यानी आज पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद थरूर ने कहा कि उनके पास पार्टी को मजबूत करने का नजरिया है, जो ‘बदलाव’ लाएगा। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge) से मुकाबले के सवाल पर कहा कि वह कांग्रेस के भीष्म पितामह हैं। बता दें कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नामांकन भरा है। तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, ‘‘ यह एक दोस्ताना मुकाबला है। हम कोई दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं। मैं उनका अनादर नहीं करता, लेकिन अपने विचार व्यक्त करूंगा।’’

'खड़गे गांधी परिवार की पंसद'

शशि थरूर ने खड़गे (80) को ‘निरंतरता बनाए रखने वाल उम्मीदवार’ करार दिया। उनका इशारा इस बात की ओर था कि कर्नाटक के नेता खड़गे गांधी परिवार की पंसद हैं। थरूर ने कहा कि उन्हें यथास्थिति बनाए रखने को लेकर पार्टी की सोच पर कोई आश्चर्य नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं तो खड़गे जी को वोट दें। अगर आप 21वीं सदी के नजरिए से बदलाव और विकास चाहते हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि मैं वह बदलाव ला पाऊंगा।’’ आपको बता दें कि मल्लिकार्जुनखड़गे और शशि थरूर दोनों ही दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं।

दोनों रखते हैं दक्षिण भारत से ताल्लुक

थरूर ने हिंदी भाषा के विस्तार पर भी बात की। थरूर और खड़गे दोनों दक्षिण भारत से नाता रखते हैं, जबकि पार्टी के अधिकतर प्रतिनिधि जो चुनाव में मतदान करेंगे, वह हिंदी भाषी राज्यों से हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास कांग्रेस के लिए एक दृष्टिकोण है और मैं इसे 9,000 से ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ साझा करूंगा और उनका समर्थन मांगूंगा। मेरा नामांकन पत्र मुझे मिले व्यापक समर्थन को दर्शाता है। मेरे नामांकन पर एक दर्जन राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कांग्रेस को मजबूत करने और देश को आगे ले जाने की उम्मीद करते हैं।’’ 

Latest India News